चंडीगढ़ 15 दिसम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (IRIA) के चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा 13वां वार्षिक सम्मेलन 13 और 14 दिसंबर 2025 को PGIMER, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड से आए 350 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट, पोस्टग्रेजुएट छात्र और फेलो शामिल हुए।

सम्मेलन का आयोजन प्रो. कुशलजीत सिंह सोढ़ी की अध्यक्षता में किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय IRIA के प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. संदीप कवथाले ने किया, जबकि AIIMS ऋषिकेश के डॉ. पंकज शर्मा (सेक्रेटरी जनरल, IRIA) गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।

सम्मेलन में PGIMER, GMCH चंडीगढ़, AIIMS ऋषिकेश, IGMC शिमला, DMC लुधियाना और SGRD अमृतसर के विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए।

अल्ट्रासाउंड इलास्टोग्राफी और मस्क्युलोस्केलेटल शोल्डर पैथोलॉजी पर लाइव वर्कशॉप भी आयोजित की गईं।
सम्मेलन के दौरान आमसभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें डॉ. परमजीत सिंह को अध्यक्ष, प्रो. अजय गुलाटी को सचिव और डॉ. अनमोल भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया।









