शिमला, 15 दिसम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में आज बोर्ड की 53वीं निदेशक मंडल बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बताया गया कि बोर्ड द्वारा अब तक 3,835 लाभार्थियों को 14.17 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है, जिसमें से 9.28 करोड़ रुपये शिक्षा सहायता योजनाओं के तहत वितरित किए गए हैं।

बैठक में जिला मंडी के बलद्वाड़ा (भांबला) में नया उप-कार्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक खातों को स्वीकृति प्रदान की गई और लंबित दावों के शीघ्र निपटारे पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने क्लेम फॉर्म और ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।

नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि बोर्ड की प्रतिबद्धता के चलते निर्माण कामगारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। बैठक में बोर्ड के गैर-आधिकारिक सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।









