नालागढ 25 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो
नालागढ उपमण्डल के दून चुनाव क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विधायक परमजीत सिंह पम्मी के नामांकन भरने के मौके पर हिमाचल के मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर के आने से भाजपा कार्यकर्ताओ मंे भारी उत्साह देखने को मिला ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बद्दी में दून क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए भाजपा प्रत्याशी परम जीत सिह पम्मी ने नामांकन भरने का दिन रखा था जिस के चलते दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र के पहाडी क्षेत्र सहित सभी पंचाययतो को लोग एक हजूम के रूप में बद्दी पहुंच गए । जिससे यहा भाजपा के प्रत्याशी तथा कार्यकर्ताओ का जोश दोगुना हो गया । आज परम जीत सिंह पम्मी के नामांकन के लिए हिमाचल के मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर स्वयं उनके साथ एक जलूस के रूप में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक पहंुचे जिस से भाजपाईयो में एक नई स्फूर्ती देखने को मिली ।
भारतीय जनता पार्टी की इस समर्थन रैली को देख कर विरोघी भी दंग रह गए । लोगो ने इस की उम्मीद नही लगाई थी कि एक नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन 15 हजार के करीब लोग एकत्रित हो जाएगें । लोगो के हजूम को देख कर हिमाचल के मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर ने स्टेज पर अपने सम्बोधन में कहा कि सिंह इज किंग वाली कहावत सार्थक कर दी ।
उन्होने बताया कि हिमाचल विधान सभा मंे एक मात्र सरदार है परम जीत सिंह पम्मी और अपने कार्य के लिए हमेशा प्रयासरत रहे । उन्होने विधायक द्वारा करवाए गए कार्यो को गिनाते हुए कहा कि यहा दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र मंे कालेज खेालने सरकारी कार्यालयो को खेालने तथा सडको का जाल बिछाने मंे यदि कोई कमी रह गई होगी तो आगे पूरी कर दी जाएगी आप अपने विधायक को पूरा समर्थन दे ।
मुख्य मन्त्री ने कांग्रेस को अडे हाथो लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हिमाचल के रिवाज काप्रचलन होने का दावा करके अपनी सरकार बनाने की बाते कर रही है लेकिन विकास को देख कर जनता इस रिवाज को तोडने का मूड बना चुकी है । इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और विकास में जो कमी रह गई है उसे पूरा कर दिया जाएगा । इस अवसर पर हरियाणा से आए परमजीत सिंह पम्मी के रिश्तेदार शिक्षामन्त्री ने अपनी हरियाणवी भाषा में भाजपा के कार्यो केा गिनाते हुए बताया कि हरियाणा में भी कांग्रेस ने विकास के नाम पर जनता को हमेशा ठगा और हिमाचल में भी उन्होने कहा कि आप लोगो की संख्या देख कर मुझे विश्वास हो गया कि हिमाचल में भाजपा ने विकास कार्य करवाए है ।
उन्होने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी योजनाओ का सीधा लाभ लाभार्थियो को मिलने की बात कही और किसी भी बिचौलियो को बीच में न रख कर सीधा लाभ लााभार्थियो को दियाजा रहा है । इस अवसर जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर जिला भाजपा अघ्यक्ष आशुतोष वैद्य भाजपा मण्डल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोचौ के अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष युवा मोर्चा दून के अध्यक्ष महिला मोर्चा दून की अध्यक्षा के साथ बीडीसी चैयरमैन पूर्व विधायक विनोद चन्देल ,सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।
उधर आज परमजीत सिंह सैनी सहित अन्य लोगो ने दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए नामांकन पत्र भरे जिनमें
राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से बलवन्त सिंह
भाजपा परमजीत सिंह पम्मी तथा कवरिंग कैण्डीडेट विनोद कुमारी चन्देल
राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के ईश्वर सिंह
आम आदमी पार्टी स्वर्ण सिंह तथा उनके सपुत्र
मनीन्द्र सैनी ने आम आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल करवाया है जबकि
नागेन्द्र चन्द बहु जन समाज पार्टी से तथा गुरचरण ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया ।