/विजिलेंस थाना बद्दी की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

विजिलेंस थाना बद्दी की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

स्टोन क्रशर से एनओसी की एवज में ली जा रही थी 50 हजार रिश्वत।

नालागढ़ 15 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

विजिलेंस थाना बद्दी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए वन विभाग नालागढ़ में तैनात फॉरेस्ट गार्ड मुकेश कुमार को स्टोन क्रशर को एनओसी देने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी फॉरेस्ट गार्ड ने स्टोन क्रशर को एनओसी जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए मौके पर पकड़ लिया।

विजिलेंस द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा और स्पष्ट संदेश गया है।