/थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 323वां रक्तदान शिविर आयोजित

थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 323वां रक्तदान शिविर आयोजित

चंडीगढ़ 16 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

पीजीआईएमईआर के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग तथा थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट (TCT) द्वारा 14 दिसंबर 2025 को 323वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

यह शिविर रहमत फाउंडेशन के सहयोग से गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब, सेक्टर-34, चंडीगढ़ में शहीदी जोड़मेल के उपलक्ष्य में लगाया गया।

शिविर विशेष रूप से थैलेसीमिया रोगियों एवं अन्य गंभीर रोगियों के लिए समर्पित रहा, जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है।

शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई थीं तथा थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष काउंटर भी स्थापित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर का दौरा किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने रक्तदाताओं को उपहार व बैज भी वितरित किए।

इस रक्तदान शिविर में कुल 82 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर का सफल आयोजन प्रो. (डॉ.) रत्ती राम शर्मा, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीजीआई के मार्गदर्शन तथा डॉ. पुनीत कौर एवं उनकी टीम की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) रत्ती राम शर्मा तथा ट्रस्ट के सदस्य सचिव श्री राजिंदर कालरा ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि थैलेसीमिया रोगियों को प्रत्येक 15-20 दिन में नियमित रक्त की आवश्यकता होती है।

उन्होंने सभी रक्तदाताओं, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की टीम तथा थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ का आभार व्यक्त किया।