/पुलिस अधीक्षक बद्दी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।

बद्दी 16 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

पुलिस जिला बद्दी में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रभावी कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, बद्दी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र (Commendation Certificate – C.C. Class-III) प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 30.800 किलोग्राम गांजा बरामद करने में अहम भूमिका निभाने पर स्पेशल ‘X’ सेल के ASI इंदर कुमार, HC रवि कुमार-26, Ct. पंकज सिंह-337, Ct. रणजीत सिंह-319, Ct. रमन कुमार-219, Ct. मनिंदर सिंह-392 एवं Ct. राहुल शर्मा-246 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इसके अलावा गैर-जमानती वारंट (NBWs) की सफल तामील कर अभियुक्तों को उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश, शिमला में प्रस्तुत करने पर HC नारायण दास-23, HHC गिरधारी लाल-251, Ct. मोहन सिंह-158, Ct. कुलदीप कुमार-368, LC सवित्री-309 तथा LC हेमलता-200 को भी सम्मानित किया गया।

थाना मानपुरा क्षेत्र में हत्या के एक मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर HC कृष्ण कुमार-17, Ct. हरमेश-223 तथा साइबर सेल के Ct. मनप्रीत सिंह-250 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बद्दी ने सभी सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा, ईमानदारी एवं तत्परता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।