गोलजमाला बस स्टैंड पर
खोखे में पैग बना कर बेच रहा था शराब
नालागढ 17 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
अवैध शराब की बिक्री एवं सेवन पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बद्दी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 16 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब कारोबार से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए।
पुलिस चौकी जोघों की टीम ने गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर मेघनाथ निवासी गांव बगलैहड़, कोलांवाला स्थित करियाना दुकान पर दबिश दी, जहां से आरोपी के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस थाना नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
इसी क्रम में पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गोलजमाला बस स्टैंड क्षेत्र में राम प्रताप निवासी गांव डोरा, डाकघर मितियां, तहसील नालागढ़ के खोखे पर दबिश दी और उसे ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान दो बोतल देसी शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध भी हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।









