/पीजीआईएमईआर के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान ।

पीजीआईएमईआर के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान ।

चंडीगढ़, 17 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो /नयना वर्मा

पीजीआईएमईआर के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर (OHSC) को मुंबई में आयोजित इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसायटी के 53वें राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मेलन 4 से 7 दिसंबर तक नवी मुंबई में आयोजित हुआ।

ओएचएससी से प्रो. सुधीर भंडारी ने आविष्कार श्रेणी के अंतर्गत फैकल्टी प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उनका प्रस्तुतीकरण पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित 6 वर्षीय बच्चे के लिए ब्रेल लिपि से युक्त कस्टम ऑक्यूलर प्रोस्थेसिस (कृत्रिम आंख) के नवाचार पर आधारित था।

यह पेटेंट कार्य मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थेसिस के क्षेत्र में ब्रेल के उपयोग का पहला प्रलेखित उदाहरण है। इस शोध कार्य में डॉ. भविता वडवा (एसोसिएट प्रोफेसर, OHSC), डॉ. उषा सिंह (प्रोफेसर, नेत्र रोग विभाग) और डॉ. मनीषा खन्ना (सीनियर रिसर्च फेलो, OHSC) का भी योगदान रहा।

राष्ट्रीय स्तर की इस मान्यता को पीजीआईएमईआर द्वारा उत्कृष्ट और बहु-विषयक रोगी देखभाल की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया गया है।