/संजय अवस्थी ने बायला में आ कर की कई घोषणाएँ

संजय अवस्थी ने बायला में आ कर की कई घोषणाएँ

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित

सोलन (बायला)17 दिसम्बर ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

राजकीय उच्च पाठशाला बायला के लिए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने 6 लाख रुपये तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मिली जानकारी के मुताबिक इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु 21 हजार रुपये तथा बच्चों के मिष्ठान के लिए 2100 रुपये प्रदान किए।

इस अवसर पर विधायक ने जनता की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश जारी किए ।

पाठशाला के मुख्य अध्यापक सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर समस्त स्टाफ व एमसी के अध्यक्ष धर्म पाल की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा दी गई धनराशि एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान श्रीमती रचना देवी, वार्ड पंच रीना चौधरी, वीता देवी, बालक राम, उमा देवी, रामकिशन, पाठशाला के मुख्य अध्यापक सुंदर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौधरी, एन.डी. शास्त्री, सुरेंद्र ठाकुर, जिगर पंचायत प्रधान पवन कौशल, रंजीत ठाकुर, बड़ोखर-चमदार पंचायत प्रधान सहित विकासखंड अधिकारी नालागढ़, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।