/हरित भविष्य की ओर कदम: कॉलेज परिसर में पौधारोपण अभियान

हरित भविष्य की ओर कदम: कॉलेज परिसर में पौधारोपण अभियान

नालागढ़ 18 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के इको क्लब एवं ओएसए (ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वावधान में आज कॉलेज परिसर में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सजावटी एवं औषधीय पौधे लगाए गए, जिससे परिसर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित द्वारा पौधारोपण कर की गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर ओएसए के अध्यक्ष प्रो. सतविंदर सिंह, सचिव डॉ. हरविंदर सिंह, डॉ. नरेश कुमार, प्रो. अनिता, प्रो. दीपक शर्मा, दीपिका जैन, नरेन्द्र, हरबिंदर सैनी एवं आशीष सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। ओएसए के सदस्यों ने आयोजन में प्रबंधकीय सहयोग देने के साथ-साथ स्वयं भी पौधारोपण कर वर्तमान छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य कॉलेज परिसर को हरित, स्वच्छ एवं आकर्षक बनाना है, ताकि छात्रों को एक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण मिल सके। इको क्लब की प्रभारी प्रो. अनिता को इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष धन्यवाद दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व छात्र आज भी अपने संस्थान से जुड़े रहकर पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।