/21 से 23 फरवरी 2026 तक निर्मल धाम में अंतरराष्ट्रीय श्री परम चैतन्य पूजा एवं सेमिनार का आयोजन

21 से 23 फरवरी 2026 तक निर्मल धाम में अंतरराष्ट्रीय श्री परम चैतन्य पूजा एवं सेमिनार का आयोजन

नई दिल्ली 19 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/वर्मा

श्री आदि शक्ति पीठ, निर्मल धाम, नई दिल्ली में 21 से 23 फरवरी 2026 तक अंतरराष्ट्रीय श्री परम चैतन्य पूजा एवं सेमिनार–2026 का आयोजन किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इस तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में देश–विदेश से सहजयोगी भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे श्री शिव पूजा (महाशिवरात्रि पूजा) तथा 23 फरवरी को सायं 4 बजे श्री परम चैतन्य पूजा आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक सामूहिक ध्यान, 21 व 23 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक सेमिनार तथा 21 व 22 फरवरी की सायं 5:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम में ठहरने की व्यवस्था सहित वयस्क एवं युवाओं के लिए 2400 रुपये तथा 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1400 रुपये का योगदान निर्धारित किया गया है। बिना ठहराव भोजन सहित वयस्कों के लिए 1400 रुपये तथा बच्चों के लिए 800 रुपये का प्रावधान है।

केवल पूजा में भाग लेने के लिए शिव पूजा हेतु वयस्कों के लिए 200 रुपये और बच्चों के लिए 100 रुपये तथा श्री परम चैतन्य पूजा हेतु वयस्कों के लिए 300 रुपये और बच्चों के लिए 200 रुपये का योगदान रखा गया है। 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कोई योगदान नहीं लिया जाएगा।

पंजीकरण हेतु भारतीय एवं विदेशी सहजयोगियों के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन दान की सुविधा भी प्रदान की गई है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक श्रद्धालु संपर्क नंबर +91 92796 00800, +91 98101 72900 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ई-मेल theletdelhi@gmail.com के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।