नालागढ़, 19 दिसंबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आज ‘मैथ ओलंपियाड’ के अंतर्गत ज्ञान एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के गणित के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी तार्किक क्षमता और गणना कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता को तीन टीमों में विभाजित किया गया, जिसमें टीम A (भूमिका, शिवानी, हरमन, दीपक, प्राची, ध्रुव) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम B (आंचल, प्रीति, दिव्यांशु, अंकिता, अंशिका, परिधि) द्वितीय तथा टीम C (कृतिका, साक्षी, सिमरन, योगिता, राधिका, हरदीप) तृतीय स्थान पर रही।
क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई—पहले चरण में मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के लिए 45 सेकंड तथा दूसरे चरण में डेफिनिशन एवं एप्लिकेशन आधारित प्रश्नों के लिए 20 सेकंड निर्धारित थे।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार साहनी ने विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को बधाई दी।
गणित विभाग के डॉ. जसवंत सिंह एवं डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि गणित केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि मानसिक विकास की महत्वपूर्ण कसरत है।

उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में टीम भावना, आत्मविश्वास और खेल भावना को विकसित करती हैं। विजेता टीम को राष्ट्रीय गणित दिवस पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।









