/बद्दी पुलिस की चिट्टा तस्कर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

बद्दी पुलिस की चिट्टा तस्कर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

3.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद

सोलन(बद्दी ) 20 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल-एक्स टीम ने गत दिवस नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी बरोटीवाला के पास एक युवक को चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भगवान दास, निवासी गांव व डाकघर बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हि.प्र.) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बरोटीवाला में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच और अन्वेषण कार्यवाही जारी है।