शिमला 20 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तीन वर्षों की उपलब्धि केवल झूठे दावों और खोखले बयानों तक सीमित रही है।
सरकार आज तक एक भी ऐसी प्रदेशव्यापी योजना नहीं बता पाई, जिससे आम हिमाचली को सीधा लाभ मिला हो।
उन्होंने कहा कि झूठे भाषणों और आंकड़ों की बाजीगरी से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती। इसके लिए प्रभावी आर्थिक सुधार, उद्योगों को संरक्षण और रोजगार सृजन की ठोस नीति चाहिए, जिसमें वर्तमान सरकार विफल रही है।

आत्मनिर्भर हिमाचल की बातों के बावजूद न कोई ठोस कदम उठाए गए और न ही पूर्व सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाया गया।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि उद्योगों और निवेशकों के लिए प्रतिकूल माहौल बनने से निवेश ठप्प हुआ है और युवा उद्यमी परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि तीन साल का जश्न सरकार की उपलब्धियां बताने का अवसर था, लेकिन यह नाकामियों को छुपाने का मंच बनकर रह गया।









