कांगड़ा 21 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो वर्मा

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर दिनांक 21 दिसंबर 2025 को नादौन कलेक्टिविटी द्वारा ग्राम पंचायत लुथान, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) में आत्मसाक्षात्कार (Self Realisation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम श्री माताजी निर्मला देवी जी की कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह जानकारी देते हुए हिमाचल सहज योगा के समन्वयक रविंद्र मन्हास ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ध्यान एवं आत्मिक जागरूकता के माध्यम से मानसिक शांति, संतुलन और सकारात्मक जीवन मूल्यों का प्रसार करना रहा।

स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और ध्यान के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आध्यात्मिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।









