शिमला, 21 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना को शहरी क्षेत्रों तक विस्तारित कर दिया है।
योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के छोटे दुकानदारों को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से एक लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना उन दुकानदारों के लिए है जिनका वार्षिक कारोबार 10 लाख रुपये से कम है और जिनके बैंक ऋण एनपीए में बदल चुके हैं।
योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 के बीच लिए गए कोलेटरल-फ्री ऋणों पर लाभ मिलेगा।
फल-सब्जी विक्रेता, चाय स्टॉल, ढाबा, किराना, रेहड़ी-पटरी और अन्य छोटे खुदरा व्यापारी योजना से लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि योजना पूरी तरह पारदर्शी होगी, किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसका उद्देश्य छोटे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर शहरी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है।









