नालागढ़ (बद्दी)23 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस जिला बद्दी द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में 24 दिसंबर 2025 को पुलिस चौकी दभोटा एवं जोघों की टीमों ने गश्त व माइनिंग चेकिंग के दौरान अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई की।

दभोटा पुलिस टीम ने मुकाम महादेव में एक टिप्पर (HP-12S-5976) को रोका, जिसमें अवैध रूप से ग्रेवल लोड पाया गया। चालक सुखविन्द्र सिंह, निवासी रोपड़ (पंजाब), खनन सामग्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस कार्रवाई में टिप्पर के साथ एक जेसीबी मशीन भी जब्त की गई।

इसके अतिरिक्त, पुलिस चौकी जोघों के अंतर्गत माइनिंग चेकिंग के दौरान दो अन्य टिप्परों को भी अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया।

सभी मामलों में माइंस एंड मिनरल अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
पुलिस अधीक्षक बद्दी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।









