/रामशहर में 28 दिसंबर को एकदिवसीय हिंदू सम्मेलन

रामशहर में 28 दिसंबर को एकदिवसीय हिंदू सम्मेलन

नालागढ़ (रामशहर) 26 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

नालागढ़ उपमंडल के रामशहर कुश्ती ग्राउंड में
रविवार, 28 दिसंबर को एकदिवसीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह सम्मेलन विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के सदस्य कुलभूषण शर्मा चेतन शर्मा अशोक वर्मा अशोक शर्मा नानक चंद भारद्वाज सदा राम हीरा लाल विजय वर्मा के अलावा कई अन्य सदस्य ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समस्त हिंदुओं को एकजुट कर जागृत करना है। कार्यक्रम में संत-महात्मा, कथावाचक एवं वक्ता अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक रहेगा, जिसके पश्चात प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजकों ने सभी ग्रामवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आह्वान किया है।