शिमला 26 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बिलासपुर में एंटी-चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का नेतृत्व किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) से लुहणु मैदान तक आयोजित इस वॉकथॉन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और युवाओं से जन-आंदोलन का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि सरकार एंटी-चिट्टा वॉलंटियर योजना शुरू कर रही है। नशा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु सिरमौर के कोटला बड़ोग में बन रहे केंद्र के लिए ₹20 करोड़ जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी है—राज्यव्यापी नाकाबंदी, तलाशी अभियानों, पीआईटी-एनडीपीएस के तहत हिरासत, मेडिकल दुकानों व दवा इकाइयों की जांच तथा अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की जा रही है।

इस अवसर पर मंत्री, पूर्व विधायक, वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा।







