बद्दी 29 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धायला, वीएसएलएम कॉलेज चंडी एवं वीएसएलएम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोहों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया। विधायक ने कहा कि छात्र जीवन में सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच भविष्य को दिशा देती है।

उन्होंने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में आगामी सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर चिंता जताते हुए विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की।

विधायक ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विभिन्न पंचायतों एवं संस्थानों के लिए निर्माण कार्यों हेतु धनराशि की घोषणाएं कीं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
समारोह में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित









