सोलन 29 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
सोलन के चंबाघाट श्मशान घाट में अस्थियों की चोरी को लेकर प्राप्त शिकायत के संबंध में पुलिस चौकी शहर सोलन द्वारा विस्तृत तसदीक की गई। यह शिकायत शिकायतपत्र संख्या 275/BH, दिनांक 25-12-2025 के तहत दर्ज की गई थी, जिसमें लोकर में रखी अस्थियों के न मिलने की बात कही गई थी।
तसदीक के दौरान श्मशान घाट में दाह संस्कार से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को गहनता से जांचा गया।

इस प्रक्रिया में शिकायतकर्ता के भाई राजीव पाल तथा संबंधित पक्ष प्रणव घोष के बयान भी दर्ज किए गए।
जांच में सामने आया कि श्री प्रणव घोष के चाचा स्व. विजय घोष का अंतिम संस्कार भी इसी श्मशान घाट में हुआ था। लोकर एक जैसे होने, चाबी लग जाने तथा सुबह अंधेरा होने के कारण 19-12-2025 को प्रणव घोष भूलवश शिकायतकर्ता की माता की अस्थियाँ अपने चाचा की अस्थियाँ समझकर हरिद्वार ले गए, जहां उन्हें गंगा में प्रवाहित कर दिया गया।
उनके चाचा की अस्थियाँ श्मशान घाट में ही अन्य लोकर में सुरक्षित पाई गईं।
तसदीक के दौरान शिकायतकर्ता पक्ष ने स्पष्ट किया कि यह घटना पूर्णतः अनजाने में हुई भूल है और इसमें किसी प्रकार की चोरी या दुर्भावनापूर्ण मंशा नहीं है।
संबंधित पक्ष द्वारा माफी मांगी गई, जिसे शिकायतकर्ता ने स्वीकार कर लिया। शिकायतकर्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
पुलिस जांच, सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टरों के अवलोकन से यह प्रमाणित हुआ कि मामले में कोई संज्ञेय अपराध नहीं हुआ है और यह घटना मानवीय त्रुटि का परिणाम है।









