नालागढ़(रामशहर)29 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बढ़ती ठंड के प्रकोप के चलते गद्दी समुदाय के लोग मैदानी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं।

इसी क्रम में रामशहर बस स्टैंड से गुजर रहे गद्दी समुदाय के लोगों ने अपनी जीवन-यात्रा और संघर्ष की कहानी मीडिया से साझा की।

कुल्लू क्षेत्र से आए गद्दी समुदाय के सूरत राम ने बताया कि वे 270 भेड़-बकरियों, दो कुत्तों और दो घोड़ों के साथ चिड़ा और अमरू गांव के जंगल क्षेत्र में लगभग तीन माह तक प्रवास करेंगे।
इसके बाद मौसम अनुकूल होने पर वे पुनः अपने पैतृक क्षेत्र की ओर लौट जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वे तीन साथी मिलकर पशुपालन के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे हैं और यही उनका पारंपरिक जीवनयापन का साधन है।
कठिन परिस्थितियों के बावजूद गद्दी समुदाय अपने पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े रहकर जीवन यापन कर रहा है।









