/सोलन जिला में स्मार्ट ट्रैफ़िक प्रबंधन का नया अध्याय शुरू।

सोलन जिला में स्मार्ट ट्रैफ़िक प्रबंधन का नया अध्याय शुरू।


ITMS का सफल इंटीग्रेशन, यातायात व्यवस्था होगी और सुदृढ़


सोलन 30 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिला पुलिस प्रशासन ने ट्रैफ़िक प्रबंधन को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले में नेशनल हाईवे-5 (चंडीगढ़–शिमला) तथा नेशनल हाईवे-205 (अर्की–दारला घाट) के चयनित स्थानों पर स्थापित इंटेलिजेंट ट्रैफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की सभी साइट्स का इंटीग्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।


यह अत्याधुनिक प्रणाली ट्रैफ़िक जाम की समस्या को कम करने, सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा पर्यावरणीय प्रभाव को न्यूनतम करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

ITMS एक उच्च तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमें सिग्नल कंट्रोल, वीडियो एनालिटिक्स और क्लाउड-आधारित डेटा प्रोसेसिंग जैसी उन्नत सुविधाएँ शामिल हैं।


इस प्रणाली के प्रभावी संचालन से ट्रैफ़िक की निगरानी एवं नियंत्रण में सुधार होगा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और रियल-टाइम आधार पर त्वरित निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट से होने वाले उत्सर्जन में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।


गौरतलब है कि इंटेलिजेंट ट्रैफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम देश व प्रदेश के कई हिस्सों में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर चुका है।

सोलन जिला में इसके सफल कार्यान्वयन से यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और तकनीक-सक्षम बनेगी, जिससे आम नागरिकों को भी बेहतर और सुगम यात्रा सुविधा मिल सकेगी।