सोलन 31 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
नववर्ष 2026 के अवसर पर जिला सोलन में बाहरी राज्यों एवं अन्य जिलों से बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना को देखते हुए सोलन पुलिस द्वारा यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक और सुदृढ़ इंतज़ाम किए गए हैं।
यह विशेष व्यवस्था 30 व 31 दिसंबर 2025 को लागू रहेगी।
पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-05 (परवाणू से शालाघाट) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-205 (दाड़लाघाट से बंगोरा) पर यातायात दबाव अधिक रहने की संभावना है। इसके अतिरिक्त चायल, कसौली, अश्वनी खड्ड, सोलन मुख्यालय एवं शिमला की ओर जाने वाले मार्गों पर भी भारी वाहन आवागमन अपेक्षित है।
यातायात नियंत्रण व नियम पालन
गत वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए गलत दिशा में वाहन चलाने, तेज गति एवं यातायात नियमों की अवहेलना पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
बड़ोग टनल सहित NH-05 व NH-205 पर लगे CCTV कैमरों के माध्यम से निगरानी कर नियम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
30 व 31 दिसंबर को NH-05 पर परवाणू प्रवेश द्वार तथा दोहरी दीवार सोलन में 24×7 नाकाबंदी की जाएगी। NH-05 को सात बीटों और NH-205 को दो बीटों में विभाजित कर पैदल व मोटरसाइकिल से निरंतर पुलिस गश्त सुनिश्चित की गई है।
पर्यटन नगरी चायल एवं कसौली में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कसौली में पर्यटक बसों को धर्मपुर क्षेत्र में ही पार्क कराया जाएगा तथा पर्यटकों को छोटे वाहनों के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
आपात स्थितियों से त्वरित निपटान हेतु धर्मपुर, कसौली, परवाणू एवं चायल में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त लेजर स्पीड गन, एल्को-सेंसर व GPS से लैस इंटरसेप्टर सहित विशेष वाहन राष्ट्रीय राजमार्गों पर 24×7 गश्त करेंगे।
जिला सोलन पुलिस ने आम जनता व पर्यटकों से यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में जिला पुलिस कंट्रोल रूम 01792-223836 पर संपर्क किया जा सकता है।








