नशा तस्करी पर सोलन पुलिस का प्रहार,करोड़ों की संपत्ति पहले ही सीज
सोलन 2 जनवरी
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो वर्मा
जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना धर्मपुर के वर्ष 2018 के एक मामले में नशा तस्करी से अर्जित करीब 43 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को सीज/फ्रीज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत की गई वित्तीय जांच के आधार पर अमल में लाई गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 अगस्त 2018 को थाना धर्मपुर पुलिस ने आरोपी धनी राम पुत्र श्री तिखु राम, निवासी जाडली, उम्र 62 वर्ष, के कब्जे से 736 ग्राम चरस, 82 ग्राम अफीम तथा एक लाख रुपये नकद बरामद किए थे।
इस संबंध में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग संख्या 108/2018, धारा 18 व 20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जांच पूर्ण होने के उपरांत 03 अप्रैल 2019 को आरोपपत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जो वर्तमान में विचाराधीन है।
मामले की वित्तीय जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त था और योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में चरस व अफीम की सप्लाई करता था।
इस अवैध कारोबार से अर्जित धन से वर्ष 2018 में आरोपी ने अपने पुत्रों संजीव कुमार व नीलम कुमार के नाम दो एलएमवी वाहन तथा एक टिप्पर खरीदा, जबकि उसके पास कोई वैध व्यवसाय या आय का स्रोत नहीं पाया गया।
जांच के आधार पर इस मामले से जुड़ी लगभग 43 लाख रुपये की संपत्ति को अब सीज/फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में आरोपी धनी राम अभियोग संख्या 0061/2025 (दिनांक 18.09.2025), थाना कुनिहार के तहत न्यायिक हिरासत में है।
इस मामले में उसके कब्जे से 1.622 किलोग्राम चरस और 1.624 किलोग्राम अफीम बरामद की गई थी। इस केस में की गई वित्तीय जांच के दौरान नशा तस्करी से अर्जित 6 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति—जिसमें आलीशान मकान, रेस्टोरेंट व होम-स्टे, जेसीबी सहित अन्य व्यावसायिक वाहन, सोने के आभूषण तथा बैंक खातों में जमा नकदी शामिल है—को सीज/फ्रीज कर सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली को भेजा गया, जहां से जब्ती की पुष्टि करते हुए आदेश पारित किए जा चुके हैं।
इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध थाना अर्की में भी NDPS एक्ट के तहत एक अन्य मामला दर्ज है।
साथ ही महिलाओं के प्रति क्रूरता व छेड़छाड़ से जुड़े दो अन्य आपराधिक मामलों में भी उसका नाम दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, पिछले लगभग सवा वर्ष में NDPS एक्ट के तहत वित्तीय जांच के दौरान 39 आरोपियों की 15.60 करोड़ रुपये से अधिक की चल व अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जो नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान के ठोस और सार्थक परिणाम दर्शाता है।








