/उद्घोषित अपराधी को बद्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उद्घोषित अपराधी को बद्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बारोटीवाला 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बद्दी पुलिस के पी.ओ. सेल ने लंबे समय से फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ माखन पुत्र स्वर्गीय श्री दलीप सिंह, निवासी गांव बरदार, डाकघर परखाली, थाना रूपनगर, तहसील एवं जिला रूपनगर (पंजाब) को 9 जनवरी 2026 को दबिश देकर गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बरोटीवाला में एफआईआर संख्या 174/2020, दिनांक 15 दिसंबर 2020 को दर्ज की गई थी।

यह मामला धारा 379 भारतीय दंड संहिता तथा धारा 41 व 42 भारतीय वन अधिनियम के तहत पंजीकृत था।

लंबे समय से फरार रहने के चलते माननीय ACJM नालागढ़ न्यायालय द्वारा आरोपी को Proclaimed Offender (उद्घोषित अपराधी) घोषित किया गया था।

इसके बाद पी.ओ. सेल बद्दी द्वारा तकनीकी एवं गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से बचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।