/कल 11 जनवरी को नालागढ़ में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन ।

कल 11 जनवरी को नालागढ़ में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन ।

नालागढ़ में जुटेंगे संत-महात्मा

नालागढ़ 10 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन के नालागढ़ में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रविवार, 11 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे आयोजित होगा।

कार्यक्रम का आयोजन अनाज मंडी, दभोटाल रोड, नालागढ़ में किया जाएगा।

इस सम्मेलन की थीम “संगठित हिंदू – समर्थ भारत” रखी गई है।

कार्यक्रम में परम संतिध्य के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिमयानंद गिरि जी महाराज (मुख्य संरक्षक – अखंड परशुराम) उपस्थित रहेंगे।

वहीं मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान ओम प्रकाश जी (सह प्रांत प्रचारक) संबोधित करेंगे।

आयोजकों के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी को प्रेरित करना है।

आयोजक मंडल ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र जारी किए गए।