पीर स्थान स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में हुआ आयोजन
नालागढ़ 10 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा।
नालागढ़ उपमंडल के मण्डल खेडा के पीर स्थान स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन मोहिंदर सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में आज श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन में स्वामी श्री विजयानंद भारती के आशीर्वचन प्राप्त हुए, जिन्होंने समाज में संस्कार, एकता और धर्म के मूल्यों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन किया। वहीं दीपक (खण्ड प्रचारक, बरोटीवाल) ने संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार साझा किए।
सम्मेलन के संयोजक पुरंजय भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि अध्यक्षता मोहिंद्र सिंह ठाकुर ने की।
इस अवसर पर विवेक राणा, दलजीत चंदेल, मयंक कबीर सहित अन्य समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ।










