शिमला 11 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शिमला कांग्रेस पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समुख केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने व इसे कमजोर करने के विरोध में उपवास रखा।

शिमला जिला अध्यक्ष शहरी इंद्रजीत सिंह,पूर्व विधायक आदर्श सूद,नरेश चौहान, जैनब चंदेल,आनंद कौशल,अमित भरमौरी,दीपक राठौर, रूपेश कंवल, वेद प्रकाश ठाकुर, अनीता ठाकुर, भूपिंदर कंवर,सत्यजीत नेगी,दिवाकर देव शर्मा, नगर निगम के पार्षदगण के अतिरिक्त कुणाल चौहान, अमनदीप, अतुल ठाकुर, अमन,रोहित कश्यप, बृंदा सिंह, आर पी सिंह,उमा वर्मा, घारू,बबली, अमन, नितिन देशटा, हेम राज ठाकुर व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।











