सोलन (दाड़लाघाट) | 12 जनवरी
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट स्थित स्यार में आज बाघल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।

मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कुनाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में रोहित एवं दीक्षित अंगिरस ने भी विशेष रूप से सहभागिता निभाई।

प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पूरे जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से समाज को नशे से दूर रहने का सशक्त एवं प्रेरणादायी संदेश दिया।

मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक समिति के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। विशेष रूप से ईशान एवं उनकी पूरी टीम को उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।










