/हरिपुर क्राफ्ट मिल बरोटीवाला में श्रमिक की संदिग्ध मौत

हरिपुर क्राफ्ट मिल बरोटीवाला में श्रमिक की संदिग्ध मौत

लापरवाही के आरोप में कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज

बरोटीवाला 12 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

बरोटीवाला स्थित हरिपुर क्राफ्ट मिल में कार्यरत एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

मृतक की पहचान जीवन पासवान पुत्र मुरली पासवान (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी मोहनपुर, डाकघर बलवाहाट, जिला सहरसा (बिहार) के रूप में हुई है। वह पिछले करीब तीन वर्षों से उक्त मिल में कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार, जीवन पासवान 11 जनवरी 2026 को 12 घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद घर नहीं लौटा।

परिजनों और सहकर्मियों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद 12 जनवरी 2026 को शाम लगभग 4 बजे उसका शव फैक्ट्री परिसर में स्थित बॉयलर टैंक के अंदर बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया।

प्रारंभिक जांच में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस थाना बरोटीवाला में प्रबंधन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 व 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल है, वहीं प्रशासन द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है।