बेंगलुरु 13 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
जय श्री माताजी,
साधकों तक परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी का दिव्य संदेश पहुँचाने का एक और अवसर प्राप्त हुआ है।
पूर्व वर्षों की भाँति, आगामी लालबाग पुष्प प्रदर्शनी के लिए सहज योग स्टॉल का मौखिक रूप से अनुमोदन प्राप्त हो गया है।

यह प्रदर्शनी 15 जनवरी से लालबाग बॉटनिकल गार्डन में आरंभ होगी।
स्टॉल का सटीक स्थान व नंबर 15 जनवरी दोपहर तक ज्ञात होगा, जिसकी जानकारी इसी समूह में साझा कर दी जाएगी।

आयोजकों ने सभी सहज योगियों से अनुरोध किया है कि वे स्वेच्छा से आगे आकर सक्रिय सहभागिता करें और प्रदर्शनी में आने वाले सभी साधकों तक माँ का प्रेम और संदेश पहुँचाने में सहयोग दें।
विस्तृत चर्चा एवं समन्वय के लिए कृपया लालबाग समूह का उपयोग करें।











