/परवाणू में सड़क पर गिरने से व्यक्ति की मौत, जांच जारी

परवाणू में सड़क पर गिरने से व्यक्ति की मौत, जांच जारी

सोलन (परवाणू) 14 जनवरी
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के परवाणू सेक्टर-4 बाईफरकेशन,में सड़क से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। जांच में पता चला कि मृतक को उसका बेटा पहले ही मोटरसाइकिल पर ले जा चुका था।

मृतक की पहचान हिर्देश कुमार (54 वर्ष) निवासी जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई है, जो सेक्टर-4 परवाणू में कार्यरत थे।

पुलिस जांच व CCTV फुटेज के अनुसार मृतक शराब के नशे में असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गया।

मौके से मोटरसाइकिल की हेडलाइट, कपड़े व आधी खाली देसी शराब बरामद हुई।

ESI अस्पताल परवाणू में जांच के दौरान सिर पर चोट के अलावा अन्य कोई चोट नहीं पाई गई।

परिवार व गवाहों ने किसी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलिस मामले में धारा 194 BNSS के तहत कार्रवाई कर रही है तथा पोस्टमॉर्टेम कराया जा रहा है।