/अर्की अग्निकांड स्थल का दौरा, जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना

अर्की अग्निकांड स्थल का दौरा, जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना

सोलन(अर्की ) 14 जनवरी
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

हिमाचल पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अर्की में हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और गहरा शोक व्यक्त किया।

इस दौरान उनके साथ शिमला के सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहे। नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों व आम जनता की समस्याएं सुनीं।

जयराम ठाकुर ने उन साहसी युवाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने जान की परवाह किए बिना आग की लपटों के बीच फंसे लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है, जिसमें 9 लोगों की जिंदा जलकर मृत्यु होना मानवता को झकझोर देने वाला है।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रवैये को असंवेदनशील बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि अग्निकांड के समय फायर टेंडर पर्याप्त क्यों नहीं थे और समय रहते आग पर काबू क्यों नहीं पाया गया।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को कड़े सुरक्षा मानक और मजबूत बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करना होगा।

इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी में चल रही आंतरिक कलह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और संगठन के बीच तालमेल की कमी अब खुलेआम सामने आ गई है। उन्होंने मंत्रिमंडल के भीतर चल रहे टकराव को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की जनता और जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विभाग में उठ रहे आरोपों पर भी उन्होंने सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, जिसका खामियाजा आने वाले समय में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सोलन रत्तन पाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।