/चंडीगढ़ से चिट्टा तस्करी का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

चंडीगढ़ से चिट्टा तस्करी का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

14 ग्राम चिट्टा, सोने की बालियां व वाहन जब्त

सोलन ( कंडाघाट) 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में चिट्टा (हेरोइन) के मुख्य सप्लायर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।


जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। माननीय न्यायालय से चार दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपियों से गहन पूछताछ की गई।

पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से सामने आया कि आरोपियों ने बरामद चिट्टा/हेरोइन चंडीगढ़ निवासी दीपक नामक व्यक्ति से खरीदा था। यह भी खुलासा हुआ कि नशीला पदार्थ खरीदने के लिए आरोपियों द्वारा सोने की बालियां बेचकर भुगतान किया गया था।


उक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने दिनांक 15 जनवरी 2026 को backward linkage के आधार पर मुख्य चिट्टा सप्लायर दीपक पुत्र श्री डेंगू राम, निवासी सेक्टर-38, डड्डू माजरा कॉलोनी, चंडीगढ़ (यू.टी.), उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी के ठिकाने की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 14 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।


इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, आरोपियों द्वारा बेची गई सोने की बालियां, जिन्हें आरोपी ने अपनी गाड़ी में छुपाकर रखा था, भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं। मामले में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया है।


गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।