शिमला, 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर पीएम ई-बस सेवा योजना में पहाड़ी राज्यों को विशेष छूट देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हिमाचल जैसे राज्यों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन चुनौतीपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने योजना के मानदंडों में ढील, ओपरेशनल एक्सपेंडिचर मॉडल के तहत माइलेज 150 किलोमीटर तक सीमित करने तथा संचालन सहायता 22 रुपये से बढ़ाकर 52 रुपये प्रति किलोमीटर करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।










