शिमला 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
शिमला जिले के कुफरी क्षेत्र में पीएचसी के समीप आपसी झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान राजकुमार, निवासी नेपाल, के रूप में हुई है, जो कुफरी में एक ठेकेदार के पास मजदूरी करता था और अपने साथी के साथ एक ही कमरे में रहता था।

जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है, जब किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

इस दौरान राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में उसे आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारपीट में आरोपी को भी चोटें आई हैं, जिसका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।









