सोलन (जाबली) 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
जाबली क्षेत्र में एचईपीएल कंपनी गेट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सोलन की ओर जा रही कार संख्या HP-48B-2572 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
हादसे में चालक सुरेंद्र पाल, निवासी जिला चंबा, तथा उनकी 15 वर्षीय बेटी घायल हो गई, जबकि उनकी पत्नी कविता कुमारी (44 वर्ष) ने उपचार के दौरान ईएसआई अस्पताल, परवाणू में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, दोनों घायलों को सामान्य चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।









