आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
बद्दी 17 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन के पुलिस थाना बद्दी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दड़ा सट्टा के अवैध धंधे में संलिप्त एक व्यक्ति को काबू किया है।
यह कार्रवाई गत दिवस पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत नई सब्जी मंडी, सन्डोली (बद्दी) क्षेत्र में की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजन पुत्र सतपाल, निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब, नई सब्जी मंडी के पास आने-जाने वाले लोगों को 10 रुपये के बदले 90 रुपये जीतने का लालच देकर दड़ा सट्टा लगवा रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा से संबंधित पर्चियां तथा ₹4,280/- नकद राशि बरामद की गई।

इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बद्दी में जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच जारी है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।








