सोलन, 17 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो (वर्मा)
तपन इंडस्ट्रीज, सोलन में कार्यरत एक युवक की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उपचार हेतु उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे बrought dead घोषित कर दिया।

पुलिस थाना सदर सोलन को अस्पताल से सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नीरज शर्मा (40) पुत्र बीरी राम शर्मा, निवासी मेहतपुर, जिला ऊना के रूप में हुई। शव के निरीक्षण में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए तथा परिजनों के बयान दर्ज किए गए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 16 जनवरी 2026 की सुबह ड्यूटी के दौरान युवक को चक्कर आ गया था, जिसके बाद सहकर्मी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मृत्यु को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में धारा 194 BNSS के तहत कार्रवाई की जा रही है।








