सोलन (अर्की), 19 जनवरी
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो / वर्मा
हिमाचल प्रदेश के
पुलिस थाना अर्की की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने जघाना से नालागढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर खड़ी एक टैक्सी गाड़ी HONDA AMAZE में बैठे तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 7.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी टैक्सी में बैठकर नशीले पदार्थ की बिक्री की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष पाठक पुत्र श्री सतीश पाठक निवासी गांव सानण, डाकखाना डुमेहर, तहसील अर्की, जिला सोलन (उम्र 35 वर्ष), अक्षय कुमार पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी गांव बड़ेहन, तहसील अर्की, जिला सोलन (उम्र 30 वर्ष) तथा जितेन्द्र तंवर पुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव जमना, तहसील अर्की, जिला सोलन (उम्र 43 वर्ष) के रूप में हुई है।

इस संबंध में पुलिस थाना अर्की में FIR संख्या 08/26 दिनांक 19.01.2026 के तहत धारा 21 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन्हें आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मामले में प्रयुक्त टैक्सी गाड़ी HONDA AMAZE को भी जब्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहन जांच जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।








