शिमला 20 जनवरी
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निचले जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 22 जनवरी से प्रदेश में मौसम खराब होने की संभावना है।
विभाग ने 23 और 24 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इससे लंबे समय से चल रहे ड्राई स्पैल के टूटने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और यह सामान्य से 0.4 डिग्री नीचे बना हुआ है। प्रदेश के सबसे ठंडे स्थानों में लाहौल-स्पीति का ताबो माइनस 7.1 डिग्री, कुकुमसेरी माइनस 4.0 डिग्री और कल्पा माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा—
रिकांगपिओ व नारकंडा 0.7 डिग्री, कुफरी 1.8, भुंतर व सोलन 1.5, ऊना 2, हमीरपुर 2.5, मनाली 2.9, सुन्दरनगर व पालमपुर 3, धर्मशाला 3.2, चौपाल 3.3, कांगड़ा व शिमला 3.4, मंडी 3.6, बजौरा 3.7, जुब्बड़हट्टी 4.5, बिलासपुर 5, कसौली 6.0, सराहन 7.2, देहरा गोपीपुर 7, नाहन 8.8, पांवटा साहिब 9 और नेरी 9.1 डिग्री सेल्सियस।
सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने लोगों और पर्यटकों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।










