/निर्मला धाम में श्री एकादश रुद्र पूजन, हवन एवं महाराष्ट्र सेमिनार 2026

निर्मला धाम में श्री एकादश रुद्र पूजन, हवन एवं महाराष्ट्र सेमिनार 2026


आरडगाव-राहुरी (महाराष्ट्र) 21 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

परमपूज्य श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा स्थापित विश्व के प्रथम सहजयोग आश्रम निर्मला धाम, आरडगाव-राहुरी में श्री एकादश रुद्र पूजन, हवन एवं महाराष्ट्र सेमिनार 2026 का आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।


कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी को सायं 5 बजे हवन एवं संगीत संध्या, 31 जनवरी को महाराष्ट्र सेमिनार एवं संगीत संध्या, तथा 1 फरवरी को प्रातः 11 बजे श्री एकादश रुद्र पूजन संपन्न होगा। आयोजन परमपूज्य श्री माताजी की कृपा से दि लाइफ इटर्नल ट्रस्ट, मुंबई द्वारा संचालित व्यवस्थापक एवं कार्यकारी समिति, निर्मला धाम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, 27 जनवरी 2026 तक पंजीकरण कराने पर प्रौढ़ों के लिए शुल्क ₹1800 तथा बालशक्ति/युवाशक्ति के लिए ₹1100 निर्धारित है, जबकि इसके बाद क्रमशः ₹2100 एवं ₹1400 शुल्क लिया जाएगा। केवल एक दिन की पूजा हेतु 27 जनवरी तक प्रौढ़ों के लिए ₹500 और बालशक्ति/युवाशक्ति के लिए ₹400, तथा इसके बाद ₹600 एवं ₹400 शुल्क तय किया गया है।


ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं से कंबल, शॉल एवं गर्म वस्त्र साथ लाने का अनुरोध किया गया है। पंजीकरण एवं भुगतान ऑनलाइन माध्यम से https://sahajayogamumbai.org/nirmaldhamaradgaon/ पर किया जा सकता है।


निर्मला धाम आश्रम से संपर्क हेतु 8871519191, 9423785754, 9511371117, जबकि होटल बुकिंग संबंधी जानकारी के लिए 9850054337, 9322249526, 9923563111, 7775876800 पर संपर्क किया जा सकता है।


आश्रम लोकेशन: https://maps.app.goo.gl/fkRbZwawat5YMjwh6