कांगड़ा, 21 जनवरी
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 25 जनवरी 2026 (रविवार) को किया जा रहा है।
यह समारोह खेल मैदान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), ग्रांपुर, जिला कांगड़ा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा।
समारोह में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन के पश्चात ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट तथा मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।









