चंडीगढ़, 21 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
“रक्तदान राष्ट्र सेवा की सबसे सच्ची अभिव्यक्ति है”—इसी भावना के साथ पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर 23वां मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 510 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया, जबकि 37 लोगों ने अंगदान की शपथ ली।

शिविर का आयोजन PGIMER के निदेशक प्रो. विवेक लाल के मार्गदर्शन में सिक्योरिटी विंग, PGIMER द्वारा जाकिर हॉल, PGI में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. राधा कांत राठो, डीन (अकादमिक्स) तथा प्रो. अशोक कुमार, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, PGIMER ने किया। रक्तदान प्रक्रिया का संचालन ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, PGIMER की चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रो. राधा कांत राठो ने कहा कि रक्तदान राष्ट्र सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है और नेटाजी जयंती को इस प्रकार के जीवनरक्षक कार्य से जोड़ना PGIMER की मानवीय सोच और राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से नेटाजी को स्मरण करना उनके साहस, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को जीवंत करता है।

शिविर का आयोजन प्रो. विपिन कौशल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, PGIMER के प्रशासनिक नेतृत्व में हुआ। डॉ. राजीव चौहान (एनेस्थीसिया एवं इंटेंसिव केयर विभाग) ने अंतर-विभागीय समन्वय में अहम भूमिका निभाई, जबकि कार्यक्रम की निगरानी गुरशरण सिंह कोरे, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, PGI द्वारा की गई।
रक्तदान शिविर में डॉक्टरों, नर्सों, तकनीशियनों, छात्रों, सुरक्षा कर्मियों तथा CRPF और CISF के जवानों सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समय व चिकित्सकीय कारणों से 80–90 स्वयंसेवकों को रक्तदान से वंचित रखा गया।
कार्यक्रम की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि 37 स्वयंसेवकों ने अंगदान के लिए पंजीकरण करवाया, जिन्हें ROTTO, PGIMER में पंजीकृत किया गया। पुलिस, CISF, CRPF और PGIMER के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।

रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार, भोजन एवं स्मृति-चिन्हों की व्यवस्था की गई, जिसे Trident India Group, State Bank of India, Swaraj Engines Limited, Sahwney Mathi Wale, Khandari Beverages Ltd. सहित विभिन्न संस्थाओं ने प्रायोजित किया।

PGIMER प्रशासन ने सिक्योरिटी विंग के प्रयासों की सराहना करते हुए इस आयोजन को राष्ट्रभक्ति, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों का प्रेरणादायी उदाहरण बताया।









