अयोध्या से आए संतों का होगा भव्य स्वागत
बद्दी, 22 जनवरी
हिम नयन न्यूज / ब्यूरो / वर्मा
औद्योगिक नगरी बद्दी आज भगवा रंग में रंगने जा रही है। पांचवां श्री राम महोत्सव गुरुवार, 22 जनवरी को दशहरा ग्राउंड बद्दी में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।
यह जानकारी देते हुए श्री राम सेना बीबीएन के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि अयोध्या से पधार रहे संत-महंत श्री श्री 1008 बलराम दास जी महाराज एवं बाबा श्रवण दास जी महाराज का गुरुवार सुबह 10 बजे लाज मोटर के समीप पारंपरिक विधि-विधान से भव्य स्वागत किया जाएगा।

महोत्सव से पूर्व बस स्टैंड से लेकर फेज-3 स्थित दशहरा ग्राउंड तक लगभग 11,000 भगवा ध्वज लगाए गए हैं। बाजारों एवं रिहायशी कॉलोनियों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। घर-घर और दुकानों पर भगवा झंडे लहराते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरे शहर में दिवाली जैसा उल्लासपूर्ण वातावरण बन गया है।
आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव में 11,000 से 12,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा और कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
श्री राम सेना बीबीएन के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतगुरु महाब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी जी महाराज होंगे, जो श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत बलराम दास जी महाराज एवं बाबा श्रवण दास जी महाराज उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका अंबर जैन होंगी, जो भगवान श्रीराम को समर्पित अपनी कविताओं से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगी। वहीं प्रसिद्ध लोक गायक आलोक कुमार भक्ति भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंच संचालन जाने-माने कलाकार रवि रंजन द्वारा किया जाएगा।
राम महोत्सव को लेकर बद्दी सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।










