सोलन (रामशहर )22 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
सोलन जिले के कार्यालय तहसीलदार, रामशहर द्वारा आम जनता को सूचित किया गया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2026 को तहसील मुख्यालय, रामशहर स्थित तहसील ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।

समारोह की तैयारियों एवं सफाई कार्य के लिए ग्राउंड को खाली रखा जाना आवश्यक है।

सूचना में बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपने वाहन स्थायी रूप से ग्राउंड में खड़े किए गए हैं, जिससे तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे में सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया गया है कि 26 जनवरी 2026 तक तहसील ग्राउंड में कोई भी वाहन खड़ा न करें, ताकि राष्ट्रीय समारोह की तैयारियों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह सूचना नायब तहसीलदार, रामशहर राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा जारी की गई है।









