/सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बरोटीवाला में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बरोटीवाला में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

बद्दी, 22 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान की कड़ी में ट्रक यूनियन बरोटीवाला में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अनिल कुमार द्वारा 55 ट्रक चालकों की आंखों की जांच की गई।

शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता की जांच कर उन्हें सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना था।

बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा एवं जनहित से जुड़े ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।