चंडीगढ़, 22 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
क्षेत्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (ROTTO–PGIMER, चंडीगढ़) ने SUKH फाउंडेशन के सहयोग से एमसीएम डीएवी कॉलेज, सेक्टर-36, चंडीगढ़ में अंगदान जागरूकता एवं संवाद सत्र का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम एनएसएस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

सत्र का उद्देश्य युवाओं को अंगदान से जुड़े चिकित्सीय, नैतिक और कानूनी पहलुओं की सही जानकारी देना तथा प्रचलित भ्रांतियों को दूर करना था। श्रीमती सरयू डी. मद्रा, कंसल्टेंट (IEC/मीडिया), ROTTO–PGIMER ने कहा कि सही जानकारी से सशक्त युवा समाज में अंगदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित कर सकते हैं।

डॉ. नवदीप बंसल, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर, PGIMER ने ब्रेन डैथ, अंगदान प्रक्रिया और शव के सम्मानजनक सुपुर्दगी संबंधी तथ्यों को स्पष्ट करते हुए आम आशंकाओं का समाधान किया। वहीं SUKH फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अमित दीवान ने छात्रों में जागरूकता को समाज परिवर्तन की आधारशिला बताया।

कार्यक्रम में एमसीएम डीएवी कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा को सामाजिक जागरूकता अभियानों में सहयोग के लिए स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। एनएसएस समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी राणा ने स्वयंसेवकों से अंगदान के संदेश को समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया।

सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर संवाद के दौरान छात्रों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई और अंगदान जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया









