शिमला 22 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-IV) के अंतर्गत शिमला संसदीय क्षेत्र को ₹637.20 करोड़ की लागत से 92 सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है।
इन परियोजनाओं के तहत 451.19 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के 149 गांवों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि इससे किसानों, बागवानों, विद्यार्थियों और आम जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने की मांग की।









